बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। BSEB कक्षा 6 प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अगस्त, 2022 है। वे कैंडिडेट्स जो रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हों, वे बोर्ड की वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं।
प्रिलिमिनेरी प्रवेश परीक्षा 20 अक्टूबर, 2022 को दोपहर 1 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, मुख्य परीक्षा 22 दिसंबर, 2022 को दो पालियों- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक में आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले BSEB की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
यहां होमपेज पर Simultala Awasiya Vidyalaya Test लिंक पर क्लिक करें। अब आप अपनी लॉग-इन डिटेल्स भरें और सबमिट कर क्लिक करें।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फ़ीस का भुगतान करें।
अब सबमिट बटन क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें।
इसका प्रिंट आउट निकलवाकर अपने पास रखें।