काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE), ने आज आईएससी (ISC) कक्षा 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा का परिणाम जारी होते ही लाखों छात्रों को राहत मिली है। इसका रिजल्ट अब आधिकारिक वेबसाइट – cisce.org, results.cisce.org पर उपलब्ध हैं। छात्र SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ICSE, ISC परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए, छात्रों को अपना सात अंकों का रोल कोड 09248082883 पर भेजना होगा।
स्कूल प्रिंसिपल की लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके सीआईएससीई के करियर पोर्टल पर लॉग इन करके परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। आईएससी कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2022 पास करने के लिए, छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा में अलग-अलग कम से कम 33 प्रतिशत अंक सुरक्षित करने की आवश्यकता है।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सीआईएससीई की ऑफिशियल रिजल्ट वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- ISC कक्षा 12वीं का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट लें।