केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने KV कक्षा 1 एडमिशन 2022-23 की तीसरी मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया है। तीसरी मेरिट लिस्ट देखने के लिए आप KVS के ऑफिसियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर देख सकत हैं। इससे पहले केवीएस एडमिशन की पहली लिस्ट 3 मई और दूसरी मेरिट लिस्ट 6 मई को जारी की थी।
आपको बता दें, केन्द्रीय विद्यालय की तरफ से यह बताया गया था कि कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं में दाखिले 30 जून तक समाप्त हो जाएंगे। एससी/एसटी और ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए प्रवेश के लिए ऑफलाइन पंजीकरण 12 मई 2022 से शुरू हो जाएगी। इन श्रेणियों के तहत चयनित उम्मीदवारों की सूची 23 से 30 मई 2022 को जारी कर दी जाएगी।
कुछ दिनों पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सांसद और जिलाधिकारी कोटे से केवी में अगले आदेश तक एडमिशन पर रोक लगा दी है। इससे पहले किसी भी केंद्रीय विद्यालय में सांसद और जिलाधिकारियों के लिए 10 सीटों का कोटा रहता था।
कैसे चेक करें लिस्ट
सबसे पहले KV के ऑफिसियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in या www.education.gov.in/kvs/ पर जाएं।
अब आपको होम पेज पर लॉटरी रिजल्ट सिस्टम दिखाई देगा।
पीडीएफ में अपना नाम चेक करें।