प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium) में परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) के पांचवें संस्करण में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों, उनके शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों के साथ बातचीत कर रहे हैं। यह एक बहुप्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों के तनाव से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज हम डिजिटल गैजेट के माध्यम से बड़ी आसानी से और व्यापक रूप से चीजों को प्राप्त कर सकते हैं। हमें इसे एक अवसर मानना चाहिए, न कि समस्या। हमें कोशिश करनी चाहिए कि ऑनलाइन पढ़ाई को एक रिवॉर्ड के रूप में अपने टाइमटेबल में रख सकते हैं। मन में तय कर लीजिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है। हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पड़ाव हैं। इस पड़ाव से पहले भी हम गुजर चुके हैं। पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं। जब ये विश्वास पैदा हो जाता है तो आने वाली परीक्षा के लिए ये अनुभव आपकी ताकत बन जाता है।”
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने में शामिल होने वाले विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों का चयन कई विषयों पर ऑनलाइन लिखित प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, आकाशवाणी के चैनलों, टीवी चैनलों, यूट्यूब के विभिन्न चैनलों पर प्रसारित हो रहा है। इस कार्यक्रम का चौथा संस्करण ऑनलाइन माध्यम से पिछले वर्ष अप्रैल में हुआ था।