Summer-Camp

हर साल की तरह इस साल भी राजधानी पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र में गर्मी की छुट्टियों में स्कूली बच्चों के लिए बेहद अलग और आकर्षक ग्रीष्मकालीन शिविर (summer camp) का आयोजन होने जा रहा है। जहां बच्चे न सिर्फ विज्ञान को समझेंगे बल्कि विज्ञान के अलग-अलग प्रयोगों को खुद करके देखेंगे और सीखेंगे। जिससे बच्चों की वैज्ञानिक चिंतन के साथ-साथ तार्किक सोच में भी वृद्धि होगी।

साइंस सेंटर में होने वाला ये समर कैंप बच्चों के लिए हमेशा से एक आकर्षण का केंद्र रहा है। इस बात को ध्यान में रखकर विज्ञान केंद्र कई सारी अलग-अलग विषयों पर उनके लिए कार्यशालाओं (workshops) का आयोजन करने जा रही हैं। सभी वर्कशॉप का आयोजन बच्चों के स्कूली पाठ्यक्रम को ध्यान में रख कर करवाई जाएगी।

Summer Camp में होने वाले Workshops की सूची:

  • रोबोटिक्स – रोबोटिक्स एक ऐसा विषय है जो आजकल के आधुनिक समय में चर्चा का विषय है। इसी बात को ध्यान में रखकर इस कार्यशाला का आयोजन बच्चों के लिए किया जा रहा है ।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स – बच्चों की कौशल वृद्धि एवं इस विषय को उनसे और बेहतर तरीके से अवगत कराने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
  • ऐरो एवं शीप मॉडलिंग – यह एक ऐसी अनोखी कार्यशाला होगी जहां बच्चे हवाई जहाज एवं शीप के मॉडल को खुद बनाकर देखेंगे एवं इन चीजों को बनाने की पद्धति को स्वयं सीखेंगे ।
  • साइंटिफिक टॉय मेकिंग – हम अपने बचपन में जितने भी खिलौने देखते हैं या उनसे खेलते हैं, उनमें भी कई सारी विज्ञान की पद्धति उनकी तकनीक छिपी होती है । इन्हीं विज्ञान की सिद्धांतों को हम इस कार्यशाला के माध्यम से उजागर करेंगे। बल, घर्षण का सिद्धांत, जड़त्व का सिद्धांत, प्रकाश के नियमों पर आधारित खिलौने एवं और कई सारी बातों की चर्चा इस कार्यशाला में की जाएगी ।
  • इलेक्ट्रिसिटी एवं मैग्नेटिज्म – इलेक्ट्रिसिटी यानी विद्युत ऊर्जा एवं मैग्नेटिज्म यानी चुम्बकत्व, ये दोनों ऐसे विज्ञान है, जिन्हें हम अपने आम जीवन में हर रोज, हर जगह देखते तो है पर इनसे जुड़े सिद्धांतों को अच्छे से समझ नहीं पाते। चुम्बकों के पोल को पहचानना, एडी करेंट, फैराडे लाॅ‌ एवं ऐसी कई रोचक नियमों को इस कार्यशाला में कीट के माध्यम से बच्चों को बताया जाएगा।
  • बेसिक केमेस्ट्री – रसायन विज्ञान हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हमारे साबुन से लेकर हमारे रसोईघर में हर जगह हम इस विज्ञान को पाते है। इस कार्यशाला में हम रसायन विज्ञान के कई मजेदार क्रियाओं को खुद करके देखेंगे।

आपको बता दें कि ये समर कैंप सभी स्कूलों के समर वेकेशन के दौरान करवाई जायेंगी। सभी वर्कशॉप अलग-अलग कक्षा (Class) के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाएंगी। जो इसी महीने यानि 17 मई से शुरू होने जा रही है जो अगले महीने यानि 9 जून तक चलेगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Shrikrishna Science Centre, Patna – Official Website

Join Telegram

Whatsapp