मध्यप्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, MPBSE द्वारा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया गया है।
कक्षा 10वीं का रिजल्ट 59.54 प्रतिशत रहा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले साल रिजल्ट अच्छा लाने के लिए टीचरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। और ज्यादा मेहनत की जाएगी। 12वीं में 6 लाख 97 हजार 880 में से 72.72 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं, 10वीं कक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 छात्रों में से 59. 54 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।
एमपी बोर्ड 10वीं में नैंसी दुबे ने टॉप किया है। नैंसी ने 500 में से 496 अंक हासिल किए हैं। वह छतरपुर की रहने वाली हैं। मध्य प्रदेश में राज्य सरकार की तरफ से टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को मुफ्त में लैपटॉप मिलते हैं। इसके लिए उनके अकाउंट में 25000 रुपय ट्रांसफर किए जाते हैं।
एमपी बोर्ड रिजल्ट के बाद परीक्षा में असफल हुए छात्रों को ‘रुक जाना नहीं योजना’ के जरिए पास होने का एक मौका दिया जाएगा। बच्चे दोबारा फॉर्म भरकर परीक्षा दे सकेंगे और अपना साल ख़राब होने से बचा सकेंगे।