छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Chhattisgarh Board of Secondary Education) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित करेगा। इसके साथ ही बच्चों के सपनों को उड़ान देने के लिए छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने एक बड़ी घोषणा की है। 10वीं-12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए सरकार उन्हें हेलीकॉप्टर राइड कराएगी। ये हेलीकॉप्टर यात्राएं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित की जाएंगी और सभी जिला टॉपर्स को प्रदान की जाएंगी।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके ये जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हवाई यात्रा हर किसी की चाहत होती है। मेरा मानना है कि हेलीकॉप्टर की सवारी बच्चों के मन में जीवन के आसमान में ऊंची उड़ान भरने की इच्छा पैदा करेगी और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने कौशल को और भी तेज करेंगे। इस कदम का उद्देश्य छात्रों को अपनी बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना है।”
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 420 किलोमीटर दूर बलरामपुर जिले के राजपुर में अपने निर्वाचन क्षेत्रवार जनसंपर्क अभियान के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए की।