राजस्थान स्टेट ओपन की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। जिसके तहत 10वीं और 12वीं स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षा मई-जून महीने में आयोजित की जाएगी।
बता दें कि इन परीक्षाओं में 1.25 लाख परीक्षार्थी शामिल होते हैं। परीक्षा एक पारी में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ली जाएगी। राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की ये परीक्षा करीब एक महीने तक चलेगी। 12वीं ओपन बोर्ड की परीक्षा 25 मई से शुरू होने वाली है जो 24 जून को खत्म होगी। वहीं 10वीं ओपन बोर्ड की परीक्षा 25 मई से शुरू हो कर 20 जून तक जाएगी। इस दौरान 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।
पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 10वीं में 48.52 फीसदी और 12वीं में 77.05 फीसदी बच्चे पास हुए थे। 10वीं और 12वीं परीक्षा में 1.59 लाख बच्चों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 1.29 लाख बच्चों ने परीक्षा दिया था।