भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने सूचना प्रौद्योगिकी स्ट्रीम के लिए अधिकारी ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों को भरने के लिए आवेदन निकले हैं। उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SEBI की सधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख – 14 जुलाई 2022
आवेदन की आखिरी तारीख – 31 जुलाई 2022
पदों का विवरण
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) – 24
यूआर – 11
ओबीसी – 5
एससी – 4
एसटी – 3
ईडब्ल्यूएस – 1
योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी में पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता (न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि) के साथ किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस – रु. 1000 /
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी – रु. 100/-
सिलेक्शन प्रक्रिया
ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा जिसमें 100 अंकों के दो पेपर शामिल हैं।
100-100 अंकों के दो पेपरों की ऑनलाइन परीक्षा।
इंटरव्यू
परीक्षा का आयोजन
इस भर्ती के लिए फेज-1 परीक्षा और फेज-2 के पेपर-1 का आयोजन 27 अगस्त, 2022 को किया जाएगा। वहीं, फेज-2 के पेपर-2 की परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर को होगा। इसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार SEBI की ऑफिशियल वेबसाइट sebi.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर Career के सेक्शन में जाएं।
- अब संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन कर के आवेदन पत्र भरें।
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें।
- अब जमा किए गए एप्लीकेशन फॉर्म, भुगतान रसीद आदि को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।