Lalu-Parsad-Yadav

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के स्वास्थ को लेकर जहां उनके परिवार वाले चिंतित हैं वैसे ही उनके चाहने वाले भी उनके बेहतर स्वस्थ की चिंता करते नजर आते हैं। पिछले दिनों सिंगापुर से लौटे लालू यादव को सिंगापुर के डॉक्टरों ने किंडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है।

जिसके बाद यह खबर सामने आई कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य जो सिंगापुर में अपने परिवार के साथ रहती हैं वो उनको अपने पिता को अपनी एक किडनी डोनेट करेंगी। लेकिन पहले इस फैसले को लालू यादव ने मना कर दिया, लेकिन फिर डॉक्टरों की सलाह पर लालू इस बात पर राजी हो गए हैं। और अब वह जल्द ही सिंगापुर जाने वाले हैं।

मोकामा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली नीलम देवी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लालू यादव के सिंगापुर जाने को लेकर कहा कि लालू यादव इस महीने के अंत तक सिंगापुर जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब जाएंगे, तब जानकारी दे दी जाएगी।

Join Telegram

Join Whatsapp