student

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने यह परिणाम जारी किया। इस साल कुल 13,25,749 छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें 6,83,920 पास हुए हैं। आर्ट्स में 79 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी, साइंस में 79.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के लिए कक्षा 12 की परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी। कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी, 2022 तक आयोजित की गई। कुल 13.5 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इंटर परीक्षा समाप्त होने के महज 29 दिन में रिजल्ट घोषित कर दिया गया।

बिहार बोर्ड आर्ट टॉपर
रैंक-1: संगम राज- 96.4%
रैंक-2: श्रेया कुमारी- 94.2%
रैंक-3: ऋतिका रत्ना- 94%

बिहार बोर्ड कॉमर्स टॉपर
रैंक-1: अंकित कुमार गुप्ता- 94.6%
रैंक-2: बिनीत सिन्हा – 94.4%
रैंक-2: पीयूष कुमार- 94.4%
रैंक-3: मुस्कान सिंह- 94%
रैंक-3: अंजलि कुमारी- 94%

बिहार बोर्ड साइंस टॉपर
रैंक-1: सौरभ कुमार- 94.4%
रैंक-1: अर्जुन कुमार- 94.4%
रैंक-2: राज रंजन- 94.2%
रैंक-3: सेजल कुमारी- 94%

Join Telegram

Join Whatsapp