Board Exam
Board Exam

बिहार सरकार ने 4 जनवरी 2021 से बसभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने का आदेश दे दिया है। लेकिन इसको लेकर के कुछ सरते भी हैं। दरअसल सबसे पहले सीनियर सेक्शन के बच्चों के लिए स्कूल-कॉलेज और कोचिंग खोले जाएंगे। इसके बाद धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से जूनियर सेक्शन के बच्चों के लिए भी स्कूल खुलेंगे। इसी तरह में करेंगे क्लास खोले जाएंगे क्लास

शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस फैसले की जानकारी दी है। मुख्य सचिव के अनुसार 4 जनवरी से स्कूल-कॉलेज फेज में खोले जायेंगे। सभी स्कूलों में पहले हायर सेक्शन को खोला जायेगा। कॉलेज फाइनल ईयर के बच्चों के लिए खुलेगा। कोचिंग को भी खोला जायेगा। जूनियर सेक्शन को 18 जनवरी से खोला जायेगा। स्कूल प्रशासन को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना होगा। हमलोग हर हफ्ते इसकी समीक्षा करेंगे। संक्रमण से बचाव के लिए क्या-क्या होगा, इस सवाल पर मुख्य सचिव ने कहा –


कोविड गाइडलाइंस का पालन सभी बच्चों को करना होगा। सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग को भी कोविड गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित कराना होगा।
सरकारी स्कूल के बच्चे को दो मास्क मुफ्त मिलेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया है।
निजी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को भी अपने यहां सैनिटाइजेशन का इंतजाम करना होगा। बच्चों को मास्क भी देना होगा।
हॉस्टल वाले बच्चों के लिए देना होगा प्लान.